पिता ने मोटरसाइकिल से स्कूल जाने से रोका तो युवक ने खुद को लगाई आग
मुंबई के कलंबोली इलाके में एक 17 वर्षीय छात्र शिवम ने खुद को आग लगा ली। पुलिस ने बताया कि शिवम मोटरसाइकिल लेकर स्कूल जाने की जिद कर रहा था, लेकिन उसके कॉन्स्टेबल पिता ने उसे रोक दिया। इससे आहत होकर वह स्कूल पहुंचा, जहां उसने खुद को वॉशरूम में बंदकर आग लगा ली। उसकी चीख-पुकार दूसरे छात्र और अध्यापकों ने उसे वॉशरूम से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।
आग लगने से 90 फीसदी झुलसा शिवम
आग लगने से शिवम 90 फीसदी झुलस गया है। डॉक्टरों ने बताया कि शुरुआती उपचार दे दिया गया है और अगले कुछ घंटों के लिए निगरानी में रखा जाएगा। इस घटना को लेकर शिवम के स्कूल में हड़कंप मच गया।
स्कूल जाने से पहले दीपक की हुई थी पिता के साथ कहासुनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार की है। जब शिवम और उसके पिता के बीच मोटरसाइकिल को लेकर कहासुनी हुई। शिवम मोटरसाइकिल लेकर स्कूल जाना चाहता था, लेकिन उसके पिता ने ऐसा करने से रोक दिया। दीपक के ट्रैफिक कॉन्स्टेबल पिता का कहना था कि वह नाबालिग है और उसके पास लाइसेंस नहीं है। इसलिए वह मोटरसाइकिल पर स्कूल नहीं जा सकता। इसके बाद दीपक ने मोटरसाइकिल से तेल निकाला और स्कूल चला गया।
मोटरसाइकिल की जिद पर अड़ा था दीपक
स्कूल जाते ही दीपक ने खुद को वॉशरूम में बंद किया और पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली। आग की लपटें देख और उसकी चीख सुनकर बाकी छात्रों ने उसे बाहर निकाला और उसे अस्पताल लेकर गए। पुलिस ने अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया है। बताया जा रहा है कि दीपक कई दिनों से अपने घरवालों से नई मोटरसाइकिल लेकर देने की जिद कर रहा है। इसे लेकर वह पहले भी अपने घर वालों से झगड़ चुका था।