LOADING...
मुंबई: दुकानदार को मराठी भाषा के लिए थप्पड़ मारने वाले MNS के 7 कार्यकर्ता तुरंत छूटे
मुंबई में दुकानदार को मराठी न बोलने पर पीटने वाले MNS कार्यकर्ताओं को जमानत मिली

मुंबई: दुकानदार को मराठी भाषा के लिए थप्पड़ मारने वाले MNS के 7 कार्यकर्ता तुरंत छूटे

लेखन गजेंद्र
Jul 04, 2025
01:59 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक दुकानदार को मराठी भाषा न बोलने पर पीटने और धमकाने वाले राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के 7 कार्यकर्ताओं को तुरंत जमानत मिल गई। NDTV के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री नितीश राणे ने कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी, लेकिन बाद में पता चला कि उनको सिर्फ हिरासत में लिया गया था और कुछ घंटे के बाद छोड़ दिया गया। पुलिस ने उनसे पूछताछ करने के बाद बयान दर्ज किए हैं।

जांच

हल्की धाराएं लगाई गईं

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों पर काफी हल्की धाराएं लगाई गईं हैं, जिसमें अधिकतम सजा 7 साल से कम होगी। उन्होंने बताया कि सातों को जमानत बांड पर रिहा किया गया है, उनकी गिरफ्तारी अब तभी होगी, जब धाराओं में संशोधन किया जाएगा। पुलिस उपायुक्त प्रकाश गायकवाड़ ने का कहना है कि वीडियो में जिस तरह से दुकानदार पर हमला दिख रहा है, वह स्पष्ट रूप से एक संज्ञेय अपराध है।

घटना

क्या है मारपीट मामला?

29 जून को मुंबई के मीरा रोड उपनगर में 'जोधपुर स्वीट शॉप' चलाने वाले 48 वर्षीय दुकानदार बाबूलाल चौधरी को MNS के 7 गुंडों ने थप्पड़ मारा और धमकाया था। MNS कार्यकर्ता उनके राजस्थान निवासी कर्मचारी बाघाराम के हिंदी में बात करने से नाराज थे। कार्यकर्ताओं ने चौधरी और बाघाराम से मराठी में बात करने को कहा, जिस पर दुकानदार ने कहा कि राज्य में सभी भाषाएं बोली जाती हैं। इसके बाद उन्होंने दुकानदार को पीटकर वीडियो वायरल कर दिया।

प्रतिक्रिया

नेताओं की मारपीट को लेकर चुप्पी

घटना पर मंत्री राणे ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी जल्द ही होगी, मराठी से कोई समझौता नहीं, लेकिन किसी को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। MNS मुंबई इकाई के प्रमुख संदीप देशपांडे ने कहा कि मराठी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। गृह मंत्री योगेश कदम ने कहा कि मराठी का अपमान करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी, लेकिन मारपीट पर कुछ नहीं बोले। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने केवल इतना कहा कि मराठी का अपमान नहीं होना चाहिए।

ट्विटर पोस्ट

मारपीट का वीडियो