प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस को आया मैसेज
मुंबई पुलिस को एक मैसेज मिला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। मुंबई पुलिस को ये मैसेज व्हाट्सएप पर भेजा गया है। मैसेज मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई है और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये मैसेज राजस्थान के अजमेर से भेजा गया था। मैसेज भेजने वाले की तलाश में एक टीम को अजमेर भेजा गया है।
मैसेज में क्या धमकी दी गई?
एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन आज (7 दिसंबर) की सुबह ये मैसेज भेजा गया है। इसमें ISI के 2 एजेंटों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश के बारे में बताया गया है। मैसेज के मुताबिक, दोनों एजेंट प्रधानमंत्री मोदी को बम से उड़ाने की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है।
प्रधानमंत्री को पहले भी मिल चुकी है धमकी
इससे पहले 27 नवंबर को मुंबई पुलिस को फोन कर प्रधानमंत्री मोदी को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई थी। मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में भी लिया था, जो मानसिक रूप से अस्थिर थी। 7 नवंबर मुंबई पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कई मैसेज आए थे, जिसमें कहा गया था कि अगर सलमान खान ने 5 करोड़ रुपये नहीं दिए तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।