Page Loader
अमेरिका रवाना होने से पहले नरेंद्र मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी (तस्वीर: एक्स/@PMOIndia)

अमेरिका रवाना होने से पहले नरेंद्र मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Feb 12, 2025
11:49 am

क्या है खबर?

फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अमेरिका रवाना होने वाले हैं। इससे पहले उनके खिलाफ आतंकी धमकी मिली है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, मुंबई पुलिस को अमेरिका की यात्रा पर रवाना होने से पहले उनके विमान पर आतंकी हमले की धमकी मिली है। पुलिस को धमकी का फोन आया है, जिसके बाद सभी विभाग अलर्ट हो गए हैं। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार

फोन करने वाला गिरफ्तार

इंडिया टीवी के मुताबिक, व्यक्ति को चेंबूर से गिरफ्तार किया गया है। उसे मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने अभी ज्यादा कुछ बताने से इंकार किया है। मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरा फोन 11 फरवरी को कंट्रोल रूम पर आया था, जिसके बाद सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया था। बता दें, प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे और 13 फरवरी तक वहां रहेंगे।

दौरा

फ्रांस में AI शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं मोदी

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंचे थे। यहां उन्होंने AI शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की और CEO फोरम में फ्रांसीसी कारोबारियों को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सुंदर पिचई से भी मुलाकात की और भारत में AI के अविश्वसनीय अवसरों पर चर्चा की। इसके बाद मोदी ने मार्सिले शहर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।