मुंबई में थमी कोरोना महामारी की रफ्तार, अस्पतालों में खाली हुए 85 प्रतिशत बेड
कोरोना वायरस महामारी से खासी प्रभावित रहे महाराष्ट्र में अब हालात काबू में आते नजर आ रहे हैं। महामारी की दूसरी लहर में राज्य की चिकित्सा व्यवस्था के चरमराने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में लॉकडाउन लागू करते हुए सख्त पाबंदियां लागू की थी। उसके बाद राज्य में धीरे-धीरे मामलों में कमी आई और वर्तमान में राजधानी मुंबई में कोरोना मरीजों के लिए समर्पित अस्पतालों में 85 प्रतिशत बेड खाली हो गए हैं।
महामारी की दूसरी लहर ने बिगाड़ दी थी राज्य की हालत
बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर का महाराष्ट्र में खास प्रभाव देखने को मिला था। यहां प्रतिदिन सामने आने वाले मरीजों की संख्या एक लाख तक पहुंच गई थी। इसके कारण राज्य की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। बिगड़ते हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सबसे पहले 14 अप्रैल से लॉकडाउन की घोषणा करते हुए कई सख्त पाबंदियां लागू की थी। उसके बाद मामलों में गिरावट आना शुरू हुआ था।
मुंबई के अस्पतालों में खाली हुए 85 प्रतिशत बेड
न्यूज 18 के अनुसार, मुंबई में कोरोना मरीजों के लिए समर्पित 23,270 बेड्स में से 19,411 शुक्रवार को खाली थे। इनमें से 18,300 से अधिक जंबो, निजी और सार्वजनिक अस्पतालों में थे, जबकि बाकी कोरोना देखभाल केंद्रों में गैर-गंभीर मामलों के लिए थे। इसी तरह करीब 85 प्रतिशत आइसोलेशन बेड और 55 प्रतिशत ICU बेड पर कोई भी मरीज नहीं था। राहत की बात यह है कि वेंटीलेटर सपोर्ट वाले 47 प्रतिशत बेड भी खाली हैं।
अस्पताल में सामान्य हुई 60 प्रतिशत स्थिति- डॉ देशमुख
कोरोना के गंभीर रोगियों के उपचार के लिए प्रमुख परेल स्थित KEM अस्पताल में शुक्रवार को किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। अस्पताल के प्रमुख डॉ हेमंत देशमुख ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही गिरावट से अस्पताल 60 प्रतिशत स्थिति सामान्य हो चुकी है। वर्तमान में अस्पताल में 500 कोरोना बेड हैं। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को अस्पताल में केवल 16 मरीज थे और यह बड़ी राहत वाली बात है।
अस्पताल में शुरू हुआ सामान्य मरीजों का उपचार- डॉ जोशी
सायन अस्पताल के प्रमुख डॉ महेश जोशी ने कहा कि प्रतिदिन आने वाले कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 10 रह गई है। ऐसे में सामान्य मरीजों के उपचार के लिए अब कोरोना बेड कम कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अब सामान्य मरीजों का उपचार शुरू हो गया है और प्रतिदिन करीब 300 छोटी-बड़ी सर्जरी की जा रही है। इसी तरह अब डॉक्टरों ने पूर्व की बकाया सर्जरियों के लिए भी समय निर्धारित करना शुरू कर दिया है।
महाराष्ट्र और मुंबई में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
महाराष्ट्र में बीते दिन संक्रमण के 8,992 नए मामले सामने आए और करीब 200 मरीजों की मौत हुई। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 61,40,968 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 1,25,034 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह मुंबई में शुक्रवार को संक्रमण 600 नए मामले सामने आए और 13 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 7,26,637 हो गई। इनमें से 15,599 की मौत हुई है।