Page Loader
मुंबई: एयर इंडिया की एयर होस्टेस की हत्या के आरोपी ने जेल में की आत्महत्या
मुंबई में ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे के हत्यारोपी ने आत्महत्या की (फाइल तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ogreyrupal)

मुंबई: एयर इंडिया की एयर होस्टेस की हत्या के आरोपी ने जेल में की आत्महत्या

लेखन गजेंद्र
Sep 08, 2023
01:00 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के मुंबई में एयर इंडिया की ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे (25) की हत्या के आरोपी विक्रम ने शुक्रवार को जेल के अंदर आत्महत्या कर ली। मुंबई पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी पैंट के सहारे गले में फंदा लगाकर जान दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिस सोसाइटी में रूपल रहती थी, वहां आरोपी विक्रम सफाईकर्मी के रूप में कार्य करता था। पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था।

जांच

विक्रम ने अपराध स्वीकार कर लिया था- पुलिस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की जांच में सामने आया था कि रूपल और विक्रम का विवाद चल रहा था। सोसाइटी में साफ-सफाई को लेकर कई बार रूपल की विक्रम से लड़ाई हुई थी। टीवी9 के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि विक्रम ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया था। उसके रूपल से एकतरफा प्यार को लेकर भी चर्चा थी, जिसको लेकर रूपल ने उसे चेताया भी था। इन सभी मामलों पर पुलिस जांच कर रही थी।

हत्या

फ्लैट में 4 सितंबर को मिला था रूपल का शव

छत्तीसगढ़ की रहने वाली रूपल अपनी बहन और अपने पुरुष दोस्त के साथ मुंबई के पवई थाना इलाके के अंतर्गत एनजी हाउसिंग सोसाइटी में रहती थी। बहन और पुरुष दोस्त के अपने घर जाने के बाद वह घर में अकेली थी। 4 सितंबर को रूपल का गला रेता शव फ्लैट में मिला था। उसकी हाल ही में एयर होस्टेस के पद पर तैनाती हुई थी। उसके एक दोस्त ने हत्या की खबर पुलिस को दी थी।