मुंबई: एयर इंडिया की ट्रेनी एयर होस्टेस की उसके ही फ्लैट में गला रेतकर हत्या
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पवई थाना इलाके में स्थित एनजी हाउसिंग सोसाइटी में सोमवार सुबह एयर इंडिया की ट्रेनी एयर होस्टेस का खून से लथपथ शव मिला। लड़की का गला किसी धारदार हथियार से रेता गया है। एयर होस्टेस की पहचान 25 वर्षीय रूपल ओगरे के रूप में हुई है। वह छत्तीसगढ़ की थीं और हाल ही में एयर होस्टेस के पद पर उनका चयन हुआ था। पुलिस ने आशंका जताई कि रूपल की गला रेतकर हत्या की गई।
अपनी बहन और बॉयफ्रेंड के साथ रह रही थीं रूपल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूपल का फ्लैट छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब था। वह यहां अपनी बहन और अपने पुरुष दोस्त के साथ रह रही थीं। पुलिस का कहना है कि घटना के समय रूपल घर पर अकेली थीं। उनकी बहन और दोस्त दोनों ही अपने गृहनगर गए हुए थे। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फ्लैट में काम करने वाले एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारी की भतीजी बताई जा रहीं ओगरे
नई दुनिया के मुताबिक, रूपल ओगरे रायपुर के राजेंद्र नगर की रहने वाली थीं। वह छत्तीसगढ़ पुलिस उपाधीक्षक अजीत ओगरे की भतीजी बताई जा रही हैं। पुलिस ने बताया कि रूपल का फोन न मिलने पर उनके परिवार ने उसके दोस्त को फोन किया और रूपल से बात करवाने को कहा। जब रूपल का दोस्त कमरे पर पहुंचा तो कमरा बाहर से बंद था। उसने चाभी वाले को बुलवाकर दरवाजा खोला तो अंदर रूपल की लाश मिली।