Page Loader
मुंबई: आचार्य कॉलेज में हिजाब के बाद अब टी-शर्ट और फटी जीन्स पहनकर आने पर प्रतिबंध
मुंबई के आचार्य कॉलेज में हिजाब के बाद जीन्स और टी-शर्ट पर प्रतिबंध (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्साबे)

मुंबई: आचार्य कॉलेज में हिजाब के बाद अब टी-शर्ट और फटी जीन्स पहनकर आने पर प्रतिबंध

लेखन गजेंद्र
Jul 02, 2024
02:31 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में चेंबूर स्थित एनजी आचार्य और मराठे कॉलेज में हिजाब के बाद छात्रों के टी-शर्ट और फटी जीन्स पहनकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कॉलेज ने इस संबंध में 27 जून को ड्रेस कोड नियम जारी किया है, जिसमें फटी जीन्स, टी-शर्ट और खुले कपड़ों के साथ जर्सी पहनने की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही लड़कियां अगर बुर्का, टोपी, स्टोल और नकाब पहनकर आती हैं तो उन्हें कॉमन रूम में उतरवाया जाएगा।

बयान

क्या कहता है कॉलेज प्रशासन?

कॉलेज की प्राचार्य डॉ विद्यागौरी लेले की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि विद्यार्थियों को कॉलेज परिसर में सभ्य और औपचारिक पोशाक पहननी चाहिए। उन्होंने मराठी अखबार लोकसत्ता से कहा कि वह विद्यार्थियों को कॉरपोरेट जगत के लिए तैयार कर रही हैं क्योंकि वहां औपचारिक पोशाक ही पहनी जाती है और विद्यार्थी पढ़ाई के बाद वहां नौकरी के लिए जाते हैं। उन्होंने कहा विद्यार्थियों को ड्रेस कोड का पालन करने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

नाराजगी

कॉलेज पहले ही लगा चुका है हिजाब पर प्रतिबंध

कॉलेज प्रशासन की ओर से पहले हिजाब पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसको लेकर करीब 9 छात्राएं बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गई थीं। याचिकाकर्ता छात्राओं का कहना था कि कॉलेज प्रशासन की ओर से उनके निजता और चुनने के अधिकार का उल्लंघन किया गया है। हालांकि, कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की याचिका 26 जून को खारिज कर दी थी, जिसके तुरंत एक दिन बाद कॉलेज प्रशासन ने नया आदेश जारी कर दिया। कॉलेज में छात्र इसे पिछड़ी मानसिकता बता रहे हैं।