जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, ICU में भर्ती
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ गई है।
मंगलवार सुबह पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, जहां ICU में उसका इलाज चल रहा है।
उधर मुख्तार के बटे उमर अंसारी का कहना है कि अभी सही जानकारी नहीं है कि पिता के साथ क्या हुआ है। 5 दिन पहले उनको खाने में जहर दिया गया था। शायद जहर का ही असर है।
स्वास्थ्य
फिलहाल स्थिर है हालत
बता दें कि मुख्तार ने हाल ही में उसे जहर दिए जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद कार्रवाई भी हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार की रात बेचैनी, घबराहट, पेट और छाती में दर्द की शिकायत के बाद उसे भर्ती कराया गया और उसकी स्वास्थ्य संबंधी सारी जांचें कराई गईं।
जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से मुख्तार कब्ज से भी परेशान था। हालांकि, फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मामला
क्या है मुख्तार से जुड़ा मामला?
मुख्तार को महज 18 महीने में 8 मुकदमों में कोर्ट ने सजा सुनाई है। हाल ही में फर्जी लाइसेंस लेने के मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
पिछले दिनों मुख्तार ने कहा था कि उसकी जान को खतरा है। उसने आशंका जताई थी कि जेल में उसे धीमा जहर दिया जा रहा है।
इस मामले में लापरवाही बरतने पर बांदा जेल के जेलर और 2 डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया था।