जम्मू-कश्मीर: 30 साल बाद श्रीनगर के लाल चौक से गुजरा मुहर्रम का जुलूस
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 30 साल बाद गुरुवार को शिया समुदाय के लोगों ने मुहर्रम का जुलूस पारंपरिक गुरुबाजार डलगेट रूट से निकाला। जुलूस प्रसिद्ध लाल चौक से होते हुए गुजरा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। यह जुलूस मुहर्रम महीने के आठवें दिन निकाला गया। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जुलूस निकालने के लिए सुबह 6ः00 बजे से 8ः00 बजे तक का समय दिया था। जुलूस को इजाजत देने से पहले उच्च स्तरीय बैठक की गई थी।
जुलूस पर लगी थी 90 के दशक में रोक
शिया समुदाय ने जिस गुरुबाजार डलगेट के रूट से मुहर्रम का जुलूस निकाला है, उस पर 1990 के दशक में हिंसा के चलते रोक लगा दी गई थी। यह जुलूस लाल चौक से होकर गुजरता है। दैनिक भास्कर के मुताबिक, कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर वीके विधूरी ने बताया कि कश्मीर में बने सही माहौल के चलते कई शर्तों के साथ अनुमति दी गई। कई सालों से समुदाय की ओर से रूट पर जुलूस निकालने की मांग की जा रही थी।