Page Loader
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में मां ने 21 दिन की बेटी को 4 लाख रुपये में बेचा
कोलकाता में महिला ने 21 दिन की बच्ची को 4 लाख में बेंचा (प्रतीकात्मक तस्वीर: ट्विटर/@CPKolkata)

पश्चिम बंगाल: कोलकाता में मां ने 21 दिन की बेटी को 4 लाख रुपये में बेचा

लेखन गजेंद्र
Aug 01, 2023
04:31 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक मां ने अपनी 21 दिन की नवजात बेटी को 4 लाख रुपये में बेच दिया। पुलिस ने आरोपी मां रूपाली मंडल समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला के खुलासा रूपाली की पड़ोसन प्रतिमा भुइंया की शिकायत के बाद हुआ। रूपाली नोनाडांगा में रेल कॉलोनी में रहती हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी मां ने पूछताछ के दौरान कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। मामले की जांच जारी है।

तस्करी

रूपाली ने निसंतान महिला को बेची नवजात

जानकारी के मुताबिक, रूपाली ने अपनी बच्ची को मेदिनीपुर की रहने वाली कल्याणी गुहा को बेचा है। कल्याणी का अस्थायी घर कोलकाता में भी है। कल्याणी की शादी को 15 साल हो चुके हैं, लेकिन उनकी कोई संतान नहीं है। पुलिस ने रुपाली और कल्याणी के अलावा 4 बिचौलियों, रूपा दास, स्वप्ना सरकार, पुर्णिमा कुंडू और लालती, को भी गिरफ्तार किया। बच्ची को बाल कल्याण गृह में भेजा गया है। पुलिस ने बाल तस्करी के तहत मामला दर्ज किया है।