अस्पताल से घर लाया गया अरुण जेटली का पार्थिव शरीर, रविवार को होगा अंतिम संस्कार
क्या है खबर?
पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का पार्थिव शरीर AIIMS से कैलाश कॉलोनी स्थित उनके घर पर लाया गया है, जहां गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
लंबे समय से बीमार चल रहे जेटली का शनिवार दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर निधन हो गया था।
जेटली 9 अगस्त से AIIMS में भर्ती थे और डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए थी।
ट्विटर पोस्ट
जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए अमित शाह
Delhi: Union Home Minister Amit Shah pays tribute to former Union Finance Minister Arun Jaitley, who passed away at All India Institute of Medical Sciences, earlier today. pic.twitter.com/C6VxsplH9L
— ANI (@ANI) August 24, 2019
अंतिम संस्कार
रविवार को होगा अंतिम संस्कार
रविवार सुबह 10 बजे जेटली का पार्थिव शरीर भाजपा मुख्यालय ले जाया जाएगा जहां राजनीतिक दलों के नेता उन्हें अंतिम विदाई देंगे।
यहां से पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए निगमबोध घाट ले जाया जाएगा।
विदेश दौरे पर होने के कारण प्रधानमंत्री मोदी उनके अंतिम संस्कार में भाग नहीं ले पाएंगे। जेटली के निधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनके परिवार से बात की थी।
परिवार ने उनसे दौरा बीच में नहीं छोड़कर आने की अपील की थी।
जानकारी
मुलायम सिंह यादव ने जताया शोक
सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जेटली को कुशल वक्ता, कानून के जानकार और प्रसिद्ध सांसद के रूप में याद करते हुए कहा कि उनका जाना भारतीय राजनीति की बड़ी क्षति है।
ट्विटर पोस्ट
RSS ने दी श्रद्धांजलि
श्री अरुण जेतली जी को पू. सरसंघचालक डॉ मोहनजी भागवत और माननीय सरकार्यवाह श्री सुरेश (भय्याजी) जोशी की विनम्र श्रद्धांजलि : pic.twitter.com/NhO6KZs32i
— RSS (@RSSorg) August 24, 2019
श्रद्धांजलि
आडवाणी ने जेटली को ऐसे किया याद
जेटली के निधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने दुख व्यक्त किया है।
आडवाणी की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "अरुणजी को उनके तेज, विश्लेषणात्मक दिमाग के लिए जाना जाता था और उनका सम्मान किया जाता था। भाजपा में हर कोई हमेशा जटिल मुद्दों के समाधान खोजने के लिए उन पर निर्भर रहता था। वो ऐसे व्यक्ति थे जिसने राजनीति के लोगों के साथ अपनी दोस्ती को महत्व दिया।"
ट्विटर पोस्ट
लता मंगेशकर ने ऐसे किया जेटली को याद
Deeply saddened by the sad demise of Arun Jaitley ji.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 24, 2019
A dynamic leader, a thorough gentleman and our former Finance Minister. Very kindly, he had come over to meet me and we spoke for a long time. Will cherish those memories. Heartfelt condolences to the family. pic.twitter.com/DIhrkgnKms
ट्विटर पोस्ट
काली पट्टी बांधकर खेलेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी
Indian cricket team to wear black arm bands in its match against West Indies today to condole the demise of Former Finance Minister #ArunJaitley, who was also the president of the Delhi District Cricket Association (DDCA) former vice-president of BCCI. (File pic) pic.twitter.com/cFxzycQ6zB
— ANI (@ANI) August 24, 2019