जजों की नियुक्ति के कारण देशभर में 5 करोड़ से ज्यादा केस कोर्ट में लंबित- रिजिजू
जजों की नियुक्ति को लेकर सरकार और सुप्रीम कोर्ट की चल रही तकरार के बीच गुरुवार को फिर केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि देश भर में पांच करोड़ से ज्यादा मामले कोर्ट में लंबित हैं। इसका बेसिक कारण जजों की नियुक्ति है। रिजिजू ने कहा कि सरकार ने लंबित केस कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन सरकार का रोल जजों की नियुक्ति में बहुत कम है, क्योंकि कॉलेजियम सिस्टम नाम का चुनाव करता है।
रिजिजू बोले- चीफ जस्टिस को पत्र भी लिखा है
संसद में रिजिजू ने कहा कि सरकार ने भारत और हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर कुछ जज के नाम भेजने का आग्रह किया था जो गुणवत्ता, भारत की विविधता और महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व दे सके, लेकिन मौजूदा व्यवस्था ने संसद की भावना का भी विचार नहीं किया। रिजिजू बोले कि वो ज्यादा नहीं कहना चाहते क्योंकि लगेगा कि सरकार न्यायपालिका में हस्तक्षेप कर रही है। बता दें, कोर्ट रिजिजू के बयान पर आपत्ति जता चुका है।