
महाकुंभ 2025 में संगम के आसमान को रोशन करेंगे 2,000 से अधिक ड्रोन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले 2025 के महाकुंभ में तीर्थयात्रियों को एक शानदार ड्रोन शो देखने को मिलेगा।
इस शो में 2,000 से अधिक ड्रोन संगम के आसमान को रोशन करेंगे। यह शो 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ के उद्घाटन और समापन के अवसर पर आयोजित होगा।
जिला पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि करीब 2,000 ड्रोनों का बेड़ा 'प्रयाग महात्म्यम' और महाकुंभ की पौराणिक कथाओं को जीवंत करेगा।
आयोजन
आध्यात्मिक कार्यक्रमों को दर्शाने के लिए आयोजित होगा ड्रोन शो
ड्रोन शो शाम के समय संगम वाले क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा, जहां गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियां मिलती हैं।
सिंह ने कहा, "इस शानदार ड्रोन शो के जरिए आसमान में पौराणिक 'समुद्र मंथन' और 'अमृत कलश' के उद्भव जैसी ऐतिहासिक घटनाओं को दर्शाया जाएगा, जिससे शाम के आसमान में एक जादुई दृश्य देखने को मिलेगा।"
इस ड्रोन का मुख्य उद्देश्य प्रयागराज के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व को दुनिया के सामने प्रदर्शित करना है।
तैयारी
महाकुंभ 2025 को एक वैश्विक सांस्कृतिक आयोजन बनाने की तैयारी
महाकुंभ 2025 एक वैश्विक सांस्कृतिक आयोजन बनने की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भव्य आयोजन के सपने को साकार करने के लिए जोर-शोर से इसकी तैयारियां की जा रही हैं।
विकास कार्यों में प्रयागराज में मंदिरों, गंगा घाटों, पार्कों, सड़कों और फ्लाईओवरों का सौंदर्यीकरण शामिल है।
इसमें समारोह में शामिल होने वाले लोगों को पानी में तैरते रेस्टोरेंट, हॉट एयर बैलून और लेजर लाइट शो के साथ विभिन्न जल गतिविधियां भी देखने को मिलेगी।