देश के 80 प्रतिशत हिस्से में पहुंचा मानसून, 25 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
क्या है खबर?
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून देश के 80 प्रतिशत हिस्सों में पहुंच गया है। संभावना है कि 25 राज्यों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी, जिससे परेशानी भी हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने NDTV को बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में तेजी से मानसून पहुंचा। उन्होंने कहा कि इस साल देश में मानसून नए पैटर्न में अलग-अलग हिस्सों में पहुंचा है।
मानसून
क्या रहेगा बादलों का हाल?
डॉ कुमार ने बताया कि रुद्रप्रयाग समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में 2 दिन में 12 सेंटीमीटर बारिश होने का अनुमान है। पंजाब और हरियाणा में भी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।
उन्होंने बताया कि अगले 48 घंटे में मध्य प्रदेश समेत 25 राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। इनमें झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, केरल, ओडिशा और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।