उत्तर प्रदेश में 'मंकी हाइस्ट': रामपुर में बंदरों ने चोरी किए 1.5 लाख रुपये
उत्तर प्रदेश में रामपुर की शाहाबाद तहसील से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंदर रजिस्ट्री दफ्तर की पार्किंग में खड़ी बाइक से पैसे का बैग लेकर भाग जाता है। यह बाइक शराफत हुसैन नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है। बाइक के बैग में 1.50 लाख रुपये रखे थे, जिसे वह विक्रय पत्र के लिए दफ्तर लाए थे। हुसैन को जैसे ही बंदर द्वारा बैग लेकर भागने की जानकारी हुई तो वह उसके पीछे दौड़ पड़े।
कैसे वापस मिला पैसा?
बताया जा रहा है कि बंदर पार्किंग में खड़ी बाइक में कुछ खाने को ढूंढ रहा था, तभी उसकी नजर हुसैन की बाइक में लगे बैग पर पड़ी और उसे लेकर वह एक पेड़ पर चढ़ गया। इस दौरान काफी लोग मौके पर जमा हो गए। सभी ने बंदर से बैग वापस लेने की कोशिश की। काफी देर बाद बंदर ने बैग पेड़ से नीचे फेंक दिया। इसमें रुपये सही सलामत मिले।