Page Loader
मोदी सरकार के पूरे हो रहे 9 साल, मंत्रालयों से मांगा गया उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर मंत्रालयों से मांगा गया उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड (तस्वीर: ट्विटर/@BJP4India)

मोदी सरकार के पूरे हो रहे 9 साल, मंत्रालयों से मांगा गया उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड

लेखन गजेंद्र
May 08, 2023
06:52 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार के केंद्र में 9 साल पूरे होने जा रहे हैं, ऐसे में सरकार की ओर से सभी मंत्रालयों को उपलब्धियां बताने के लिए कहा गया है। NDTV के मुताबिक, सभी मंत्रालयों को एक तय फॉर्मेट पर 5 बड़ी उपलब्धियां भरकर 9 मई तक देने को कहा गया है। इसमें मंत्रालय 2014 से पहले और आज तक की प्रगति की तुलना करेंगे और अंतर को प्रमुखता से बताएंगे।

रिपोर्ट कार्ड

3 बिंदुओं पर देनी होगी जानकारी

केंद्र सरकार ने मंत्रालयों से 3 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। इनमें 2 से 3 लाइन में 5 बड़ी उपलब्धियां, मंत्रालय की अग्रणी योजनाओं की स्थिति और 2014 के बाद से आया अंतर शामिल हैं। भाजपा भी मोदी सरकार कार्यकाल के 9 साल पूरा होने पर देशभर में 15 मई से लेकर 15 जून तक जनसंपर्क अभियान चलाएगी। बता दें कि 2014 और 2019 में NDA ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीत दर्ज की थी।