उत्तर प्रदेश: मोबाइल चोरी के आरोपी को चलती ट्रेन से बाहर फेंका, मौत
अयोध्या से दिल्ली जा रही एक ट्रेन से मोबाइल चोरी के आरोपी को नीचे फेंके जाने से उसकी मौत हो गई है। यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। जांच में जुटी पुलिस ने इस घटना का एक वीडियो बरामद किया है, जिस आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेंद्र दुबे के तौर पर हुई है, जबकि पुलिस अभी तक पीड़ित की पहचान साबित नहीं कर पाई है।
क्या है मामला?
शुक्रवार को अयोध्या कैंट-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस में शहाजहांपुर स्टेशन के पास एक महिला यात्री ने अपना फोन चोरी होने की शिकायत की। यह फोन लखनऊ से ट्रेन में सवार हुए एक व्यक्ति के पास मिला। इसके बाद उस कोच में मौजूद अन्य लोगों ने उसे घेर लिया और मारपीट करने लगे। करीब आधे घंटे की पिटाई के बाद चोरी के आरोपी को ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया, जबकि वह रहम की गुहार लगाता रहा।
ट्रेन से बाहर फेंकने पर हुई मौत
पुलिस ने बताया कि शाहजहांपुर के टिलहर स्टेशन के पास चोरी के आरोपी को ट्रेन से बाहर फेंका गया था। यहां एक खंभे से टकराने के कारण उसकी मौत हो गई। पीड़ित के सिर पर गहरा घाव मिला है और उसकी एक टांग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना के एक दिन बाद पुलिस ने ट्रेन में ही सवार किसी व्यक्ति का शूट किया गया वीडियो बरामद किया है, जिसमें एक व्यक्ति पीड़ित की पिटाई कर रहा है।
आरोपी गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में केस दर्ज
राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने बरेली स्टेशन से आरोपी दुबे को गिरफ्तार कर लिया है। रेलवे ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। TOI के अनुसार, GRP बरेली के SHO ने बताया कि बरेली में इस मामले की FIR दर्ज कर ली गई है। चूंकि यह घटना टिलहर थाना क्षेत्र के तहत घटित हुई है। इसलिए इस मामले को टिलहर थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है।
आरोपी को भेजा गया जेल- SHO
टिलहर पुलिस थाने के SHO राजकुमार शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। जांच के बाद आरोपियों की सूची में और भी नाम शामिल किए जा सकते हैं। गिरफ्तार आरोपी को फिलहाल जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। अब उसकी फोटो आसपास के जिलों में भेजी गई है। उम्मीद है कि जल्दी ही उसकी पहचान हो जाएगी।