राजस्थान: चोर होने के शक में व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में तनाव
क्या है खबर?
राजस्थान के अलवर जिले में सोमवार को एक सब्जी विक्रेता की चोर होने के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान चिरंजी लाल सैनी के तौर पर हुई है, जिनकी एक समुदाय विशेष के 20-25 लोगों ने कथित पर पीटकर हत्या कर दी। सैनी की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह घटना गोविंदगढ़ पुलिस थाने के तहत आने वाले रामबास गांव की बताई जा रही है।
घटना
चोरी का ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए थे असली चोर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैनी सुबह करीब 4:30 बजे शौच करने के लिए खेतों में गए थे। इसी दौरान चोर एक ट्रैक्टर चुराकर आ रहे थे और उनके पीछे ट्रैक्टर के मालिक और पुलिस लगी हुई थी।
जैसे ही चोरों ने ट्रैक्टर मालिक और पुलिस को अपने पीछे देखा, वो ट्रैक्टर को खेत में छोड़कर भाग गए। इसके ठीक बाद ट्रैक्टर का मालिक 20-25 लोगों के साथ वहां पहुंचा और सैनी को चोर समझकर पिटाई शुरू कर दी।
जानकारी
जयपुर में इलाज के दौरान हुई सैनी की मौत
शोर सुनकर सैनी के परिवार के लोग वहां पहुंचे, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों और पुलिस ने सैनी को गंभीर हालत में अलवर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सैनी के परिवार ने आरोप लगाया है कि मुख्य आरोपी विक्रम खान की पिटाई से उनकी मौत हुई है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
हालात
इलाके में तनाव व्याप्त
इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने गोविंदगढ़ पुलिस स्टेशन को घेरकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मृतक के बेटे ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में शिकायत दर्ज की गई है। मृतक की गंभीर चोटों के कारण मौत हुई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
दूसरी घटना
दलित छात्र की मौत के कारण सुर्खियों में है राजस्थान
राजस्थान इन दिनों एक दलित छात्र की मौत की घटना के कारण सुर्खियों में है।
दरअसल, यहां के जालौर जिले में एक दलित छात्र ने स्कूल शिक्षक के मटके से पानी पी लिया था। इसी बात से गुस्साए शिक्षक ने छात्र की बुरी तरह पिटाई की। गंभीर चोटें आने के कारण छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।