LOADING...
लखनऊ: बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कूटी सवार लड़की को तमंचा दिखाकर चेन लूटी, युवती ने किया मुकाबला
लखनऊ में दिनदहाड़े युवती को बदमाशों ने दिखाया तमंचा (तस्वीर: ट्विटर/@gyanmishra_)

लखनऊ: बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कूटी सवार लड़की को तमंचा दिखाकर चेन लूटी, युवती ने किया मुकाबला

लेखन गजेंद्र
Apr 20, 2023
02:45 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें बदमाश दिनदहाड़े एक युवती की सोने की चेन लूटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि बाइक सवार 2 बदमाश स्कूटी सवार युवती का पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंचते हैं और हेलमेट पहना एक बदमाश युवती को तमंचा दिखाकर चेन लूट लेता है। हालांकि, युवती उसका मुकाबला करती है।

वायरल

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई पुलिस टीम

ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लखनऊ पुलिस ने ट्वीट किया, 'प्रकरण के संबंध में थाना कृष्णानगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है, घटना के शीघ्र अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें लगाई गई हैं। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।' बता दें, एक दिन पहले जालौन में कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रही 21 वर्षीय छात्रा की सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके पूर्व प्रेमी ने उसकी हत्या की थी।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए बदमाशों की करतूत और युवती की हिम्मत