
राजस्थान: अलवर में आठ युवकों ने किया नाबालिग का गैंगरेप, वीडियो बनाकर ऐंठे 50,000 रुपये
क्या है खबर?
राजस्थान के अलवर में आठ आरोपियों के एक नाबालिग छात्रा का गैंगरेप करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालने का मामला सामने आया है।
आरोपी छात्रा को ब्लैकमेल भी कर रहे थे और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे लगभग 50,000 रुपये ऐंठ चुके थे।
पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
मामला
मुख्य आरोपी ने निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर पीड़ितो का बुलाया
घटना अलवर के भिवाड़ी के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र का है। 16 वर्षीय पीड़िता के भाई की शिकायत के अनुसार, 31 दिसंबर, 2021 को साहिल नाम के मुख्य आरोपी ने उसकी बहन को फोन किया था।
साहिल ने पीड़िता को उससे मिलने गोठड़ा के पास बुलाया और धमकी दी कि उसके पास उसकी निजी तस्वीरें हैं और अगर वह उससे मिलने नहीं आई तो वह उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
वारदात
साहिल की बताई जगह पर पहुंचने पर किया गया पीड़िता का गैंगरेप
पुलिस के अनुसार, धमकी के बाद जब पीड़िता साहिल की बताई जगह पर पहुंची तो वहां पहले से ही मौजूद आठ युवकों ने जबरन उसके कपड़े उतार दिए और इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद उन्होंने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ गैंगरेप किया।
शिकायत के अनुसार, गैंगरेप के बाद पीड़िता लगभग एक घंटे तक घटनास्थल पर बेसुध पड़ी रही और होश में आने पर जब घर पहुंची तो आरोपी ब्लैकमेल करके उससे पैसे मांगने लगे।
आरोप
अप्रैल से जून के बीच आरोपियों ने पीड़िता से वसूले 50,000 रुपये
आरोप है कि आरोपियों ने पीड़िता से कई बार पैसे लिए और उसका गैंगरेप भी किया। इस साल अप्रैल से लेकर जून के बीच आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से 50,000 रुपये वसूले।
उन्होंने पीड़िता से ढाई लाख रुपये और मांगे, लेकिन जब उसने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं तो उन्होंने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया।
वीडियो वायरल होने पर यह पीड़िता के परिजनों के पास भी पहुंच गया।
कार्रवाई
पुलिस ने POCSO और IT अधिनियम के तहत दर्ज किया मामला
कक्षा आठ में पढ़ने वाली पीड़िता से पूरा घटनाक्रम पता चलने पर उसके परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने साहिल पुत्र रफीक, अरबाज पुत्र नफीस, जावेदर पुत्र कल्लू, मुस्तकीम पुत्र अयूब, तालीम पुत्र शरफू, सलमान पुत्र सब्बू, अकरम पुत्र सुलेमान और अकरम पुत्र उमर के खिलाफ IPC, IT अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
उनके घर दबिश भी दी गई, लेकिन वो नहीं मिले।
महिलाओं के खिलाफ अपराध
न्यूजबाइट्स प्लस
राजस्थान महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्य है और यहां आने दिन रेप के मामले सामने आते हैं।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार, 2021 में राजस्थान में रेप के सबसे अधिक 6,337 मामले दर्ज किए गए।
2,947 मामलों के साथ मध्य प्रदेश दूसरे और 2,845 मामलों के साथ उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा।
नाबालिगों से रेप के मामले में मध्य प्रदेश पहले स्थान पर रहा और यहां पिछले साल ऐसे 3,522 मामले दर्ज किए गए।