जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सैन्य कैंप में घुसपैठ की कोशिश; तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरूवार सुबह तड़के आतंकियों ने सेना के एक कैंप में घुसपैठ करने की कोशिश की। इसके बाद हुई मुठभेड़ में सैनिकों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया, हालांकि तीन जवान भी शहीद हुए हैं। दो जवानों के घायल होने की खबर भी है। आशंका जताई जा रही है कि आतंकी सितंबर, 2016 के उरी हमले की तरह सैनिकों को निशाना बनाने की फिराक में थे। इस हमले में 19 जवान मारे गए थे।
आतंकियों ने की बाड़ पार करने की कोशिश
घटना राजौरी से 25 किलोमीटर दूर दारहाल के परगल इलाके स्थित सैन्य कैंप में हुई। जम्मू जोन के अपर पुलिस महानिरीक्षक (ADGP) मुकेश सिंह ने मामले पर बयान जारी करते हुए बताया कि सुबह तड़के किसी ने कैंप के बाहर लगी बाड़ को पार कर अंदर घुसने की कोशिश की, हालांकि गार्ड की ड्यूटी पर तैनात सैनिकों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने आतंकियों पर फायरिंग कर दी। जवाब में आतंकियों ने भी फायरिंग की।
सुबह 3:30 बजे हुई घटना, आत्मघाती हमला करना चाहते थे आतंकी
दोनों तरफ से हुई फायरिंग में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे दोनों आतंकी मारे गए, हालांकि पांच जवानों को भी गोली लगी। इनमें से तीन जवानों को बचाया नहीं जा सका और वे शहीद हो गए। भारतीय सेना ने अपने बयान में बताया कि आतंकियों ने सुबह लगभग 3:30 बजे अंधेरे का फायदा उठाकर घुसपैठ करने की कोशिश की। उसने कहा कि आतंकी आत्मघाती हमला करना चाहते थे, लेकिन जवानों की मुस्तैदी के कारण उनकी योजना विफल हो गई।
सितंबर, 2016 में इसी तरह हुआ था उरी कैंप पर हमला
परगल सैन्य कैंप पर हमले की इस कोशिश ने 2016 के उरी हमले की याद ताजा कर दी है। तब 18 सितंबर की सुबह जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर उरी स्थित सेना के कैंप में घुस गए थे और सोते हुए सैनिकों के टेंटों में आग लगा दी थी। पूरी घटना में कुल 19 जवान शहीद हुए थे, वहीं लगभग 20 जवान घायल हुए थे। इसी हमले के जवाब में भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी।
स्वतंत्रता दिवस के कारण आतंकी हमले को लेकर हाई अलर्ट
गौरतलब है कि परगल सैन्य कैंप पर ये हमला ऐसे समय पर हुआ है जब भारत 15 अगस्त को अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है। आशंका है कि इस जश्न को फीका करने के लिए आतंकी बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं। ऐसे ही एक आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में 30 किलोग्राम LED जब्त की और इसे नष्ट कर दिया।