उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान, ग्रुप कैप्टन शहीद
क्या है खबर?
आज एक ट्रेनिंग सेशन के उड़ान भरते समय भारतीय वायुसेना का मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता शहीद हो गए।
वायुसेना ने बयान जारी कर मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मध्य भारत के एक हवाई अड्डे से लड़ाई की ट्रेनिंग के लिए रवाना होते वक्त यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
वायुसेना ने शहीद कैप्टन के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
बयान
वायुसेना ने अपने बयान में क्या कहा?
ट्वीट कर घटना की जानकारी देते हुए वायुसेना ने लिखा, 'भारतीय वायुसेना का एक मिग -21 बाइसन विमान आज लड़ाई की ट्रेनिंग के लिए रवाना होते समय मध्य भारत के एक हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना को इस दुखद दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता को गंवाना पड़ा। वायुसेना गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती है और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। दुर्घटना का कारण जानने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।'
पुराने विमान
पहले भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं मिग-21 विमान
यह पहली बार नहीं है जब देश में मिग-21 का कोई विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है और इससे पहले भी इस श्रेणी के विमान कई दुर्घटनाओं का हिस्सा रह चुके हैं। इन दुर्घटनाओं में कई पायलटों की जानें भी गई हैं।
विमानों के काफी पुराने होने को इसका एक मुख्य कारण माना जाता है। हालांकि फिर भी इनका इस्तेमाल किया जा रहा है और यह मुद्दा अक्सर विवाद का विषय भी रहता है।
अन्य दुर्घटनाएं
2018 और 2019 में भी दुर्घटनाग्रस्त हुए थे मिग-21 विमान
आज की घटना से पहले मार्च, 2019 में राजस्थान के बीकानेर के पास एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया था। एक पक्षी के टकराने के बाद यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और इसका पायलट सुरक्षित इजेक्ट करने में कामयाब रहा था।
इससे पहले जुलाई, 2018 में हिमाचल के कांगड़ा में मिग-21 क्रैश हुआ था। इस हादसे में पायलट की जान चली गई थी।
मिग सीरीज के अन्य विमान भी अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार होते रहते हैं।
चर्चा
एयर स्ट्राइक के बाद चर्चा में आए थे मिग-21 विमान
बता दें कि मिग-21 विमान बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय काफी चर्चा में रहे थे। तब एयर स्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की थी और इन विमानों को खदेड़ने के लिए भारत ने सुखोई और मिग-21 विमानों को भेजा था।
इनमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का मिग-21 बाइसन भी शामिल था जिससे उन्होंने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया था। उनका विमान भी इसमें दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।