Page Loader
राजस्थान: भारतीय वायुसेना का मिग 21 विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

राजस्थान: भारतीय वायुसेना का मिग 21 विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

Mar 08, 2019
04:58 pm

क्या है खबर?

राजस्थान में बीकानेर के पास भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया है। गनीमत यह है कि पायलट विमान क्रैश होने से पहले पैराशूट की मदद से इजेक्ट कर गए। विमान रिहायशी इलाकोें से दूर गिरा और इसमें आग लग गई। विमान ने बीकानेर के नाल एयरबेस से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि एक पक्षी से टकराने के बाद विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। वायुसेना ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

ट्विटर पोस्ट

घटनास्थल की तस्वीरें

मिग-21

एयर स्ट्राइक के बाद चर्चा में आए थे मिग-21 विमान

पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सीमा में घुसकर बम गिराए थे। इन विमानों को खदेड़ने के लिए भारत ने सुखोई और मिग-21 बाइसन को पीछे भेजा था। इन्हीं विमानों में से एक में विंग कमांडर अभिनंदन सवार थे। उन्होंने अपने मिग-21 बाइसन ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया था। इसके बाद मिग-21 चर्चा में आ गए थे।

विमान क्रैश

लगातार क्रैश हो रहे हैं वायुसेना के विमान

पिछले कुछ महीनों में वायुसेना के कई विमान क्रैश हो गए हैं। इससे पायलटों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े हुए हैं। जुलाई, 2018 में हिमाचल के कांगड़ा में मिग-21 क्रैश हुआ था। इस हादसे में पायलट की जान चली गई थी। इसके बाद फरवरी में बेंगलुरू में एक मिराज 2000 विमान क्रैश हुआ था। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई थी। यह विमान अपग्रेड के बाद ट्रायल के लिए उड़ान भर रहा था।

फरवरी में दुर्घटना

फरवरी में एक के बाद एक कई विमान क्रैश

फरवरी में ही बेंगलुरू में एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम के दो विमान आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी। फरवरी में ही राजस्थान के पोखरण में मिग-27 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस विमान ने जैसलमेर वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी। पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा है। इससे पहले 28 जनवरी को कुशीनगर में जगुआर क्रैश हुआ था।