
देहरादून में 4 मजदूरों को कुचलने वाली मर्सिडीज चंडीगढ़ में खाली जगह पर खड़ी मिली
क्या है खबर?
उत्तराखंड के देहरादून में मसूरी रोड पर बुधवार रात 4 मजदूर समेत 6 लोगों को कुचलने वाली मर्सिडीज कार चंडीगढ़ में मिली है। कार सहस्रधारा इलाके में खाली भूखंड में खड़ी थी।
पुलिस का कहना है कि कार पर चंडीगढ़ का नंबर है और उसने तेज गति से लापरवाही में गाड़ी चलाते हुए 6 लोगों को टक्कर मारी है।
हादसे में 4 की मौत हो गई, जबकि 2 घायल हैं। कार को एक खाली भूखंड में छोड़ दिया गया है।
हादसा
उत्तराखंड पुलिस दिल्ली पहुंची
पुलिस का कहना है कि कार दिल्ली से खरीदी गई है। मामले में अधिक जानकारी जुटाने के लिए देहरादून पुलिस की एक टीम राष्ट्रीय राजधानी पहुंची है।
पुलिस गाड़ी के मालिक के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस को शक है कि आरोपी कार चालक घटना के समय नशे में था।
कार चालक के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। चंडीगढ़ पुलिस से भी मदद ली जा रही है।
जांच
क्या है मामला?
बुधवार रात 8:30 बजे राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास सड़क पर पैदल जा रहे 4 मजदूरों को टक्कर मार दी।
कार देहरादून से मसूरी की तरफ जा रही थी। घटना के समय कार की गति 120 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।
चालक ने हादसे के बाद कार नहीं रोकी और आगे जाकर स्कूटी सवार 2 लोगों को भी टक्कर मार दी।
हादसे में अयोध्या के मंशाराम (30), रंजीत (35), बाराबंकी के बलकरन (40) और दुर्गेश की मौत हो गई।