एंटीगुआ में लापता हुआ PNB घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी- वकील
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले का मुख्य आरोपी और भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी एंटीगुआ में लापता हो गया है और स्थानीय पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उसके वकील विजय अग्रवाल ने यह दावा करते हुए कहा, "मेहुल चोकसी लापता हैं। उनके परिवार के सदस्य चिंतित और परेशान हैं और चर्चा करने के लिए मुझे फोन किया था। एंटीगुआ पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार अंधेरे में है और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है।"
रेस्टोरेंट में डिनर करने गया था चोकसी- रिपोर्ट
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा वांछित चोकसी सोमवार शाम को अपने घर से एंटीगुआ के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक चर्चित रेस्टोरेंट में डिनर करने के लिए गया था और इसके बाद से उसे दोबारा नहीं देखा गया है। एंटीगुआ के न्यूज चैनल्स ने बताया है कि चोकसी की कार देर शाम जॉली बंदरगाह के पास बरामद हुई, लेकिन अभी तक उसका कुछ नहीं पता है।
13,500 करोड़ रुपये के PNB घोटाले में शामिल था चोकसी
गीतांजलि ग्रुप का चेयरमैन मेहुल चोकसी लगभग 13,500 करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB) के मुख्य आरोपियों में से एक है। PNB घोटाला सामने आने के बाद चोकसी भारत छोड़कर भाग गया था। चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी, दोनों ने फर्जी कागजों के सहारे भारतीय बैंकों से कर्ज लिया था। भारत से फरार होने के बाद चोकसी एंटीगुआ और बारबूडा में रह रहा है और गिरफ्तार नीरव मोदी लंदन की जेल में बंद है।
चोकसी पर लटक रही है भारत भेजे जाने की तलवार
चोकसी पर भारत भेजे जाने का खतरा मढ़रा रहा है और एंटीगुआ की सरकार भारत के दबाव में उसकी नागरिकता रद्द कर चुकी है। हालांकि अभी तक इस पर कोर्ट की आधिकारिक मुहर नहीं लगी है और इसमें लगभग सात साल तक का समय लग सकता है। एंटीगु्आ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने चोकसी को धोखेबाज बताते हुए कह चुके हैं कि उसकी अपील खत्म होते ही उसे भारत निर्वासित कर दिया जाएगा।
भारत वापसी से बचने के लिए खराब सेहत का हवाला देता है चोकसी
चोकसी अभी तक भारत वापसी से बचने के लिए अपनी खराब सेहत का हवाला देता रहता है। भारतीय कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर उसने कहा था कि विदेशों में मेडिकल जांच और उपचार के लिए जनवरी 2018 में देश छोड़ा था और कार्रवाई में पेश नहीं हो सकता। उसके दावों को गुमराह करने वाला बताते हुए ED ने कहा था कि वह चोकसी को भारत लाने के लिए चिकित्सकीय विशेषज्ञों के साथ एक एयर एंबुलेंस भेजने के लिए तैयार है।