LOADING...
सोनम रघुवंशी ने मेघालय SIT के सामने जुर्म कबूला, सभी 5 आरोपियों को हिरासत में भेजा
सोनम रघुवंशी ने राज रघुवंशी हत्या मामले में अपराध कबूला

सोनम रघुवंशी ने मेघालय SIT के सामने जुर्म कबूला, सभी 5 आरोपियों को हिरासत में भेजा

लेखन गजेंद्र
Jun 11, 2025
04:03 pm

क्या है खबर?

मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। बुधवार को मेघालय पुलिस की विशेष जांच दल (SIT) ने सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा का आमना-सामना कराया और सबूत पेश किए। इसके बाद सभी आरोपियों को शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

जेल

SIT ने मांगी थी 10 दिन की हिरासत

मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज समेत अन्य 3 आरोपियों को अपने साथ शिलॉन्ग ले गई थी। यहां उनसे काफी गहन पूछताछ की गई। उन्हें कड़ी सुरक्षा में सड़क मार्ग से पटना ले गए, जहां से कोलकाता और गुवाहाटी विमान से लाया गया। गुुवाहाटी हवाई अड्डे से कार्गो गेट से बाहर निकालकर पुलिस थाने लाया गया था। SIT ने कोर्ट से आरोपियों के लिए 10 दिन की हिरासत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 8 दिन की मंजूरी दी।

घटना

क्या है राजा रघुवंशी की हत्या का मामला?

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी सोनम से 11 मई को हुई थी। दोनों 20 मई को हनीमून पर मेघालय पहुंचे। 23 मई को शिलॉन्ग में राजा-सोनम की उनके परिवार से आखिरी बार फोन पर बात हुई। परिजन शिलॉन्ग पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 2 जून को राजा का शव खाई में मिला। सोनम 8 जून को गाजीपुर ढाबे पर मिली। उसके बाद पुलिस ने सोनम और उसके प्रेमी राज समेत 5 को गिरफ्तार किया