LOADING...
मेघालय हनीमून मामला: सोनम के पिता के आरोपों पर मंत्री का पलटवार, जानिए क्या कहा
मेघालय सरकार के मंत्री एलेक्जेंडर लाकू हेक ने सोनम के पिता के आरोपों पर दिया जवाब

मेघालय हनीमून मामला: सोनम के पिता के आरोपों पर मंत्री का पलटवार, जानिए क्या कहा

Jun 09, 2025
03:38 pm

क्या है खबर?

मेघालय में हनीमून पर गए मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी सोनम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, सोनम ने ही राजा की हत्या कराई है। हालांकि, सोनम के पिता ने बेटी को निर्दोष बताकर मेघालय सरकार और पुलिस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। इस बीच मेघालय के मंत्री एलेक्जेंडर लाकू हेक ने सोनम के पिता पर पलटवार करते हुए पुलिस की सराहना की है।

बयान

मंत्री ने क्या दिया बयान?

मंत्री हाकू ने ANI से कहा, "सच्चाई सामने आ गई। इन सभी दिनों में सोनम और राजा रघुवंशी के परिवार और दोस्तों ने मेघालय सरकार और पुलिस को दोषी ठहराया है। बेहद शर्मनाम बात है कि उनक लोगों ने मेघालय के लोगों को भी दोषी ठहराया। हमारी पुलिस ने शानदार काम किया और अपराधी को 7 दिन में गिरफ्तार कर लिया।" उन्होंने कहा, "हमें मेघायल और यहां के लोगों की छवि खराब करने वालों पर मानहानि का दावा करना चाहिए।"

आरोप

सोनम के पिता ने क्या दिया था बयान?

पुलिस की कार्रवाई पर सोनम में पिता देवी सिंह ने कहा, "मेरी बेटी निर्दोष है। वह ऐसा (अपने पति को मारना) नहीं कर सकती। मेघालय सरकार और पुलिस शुरू से ही झूठ बोल रही है। मेरी बेटी कल रात गाजीपुर में एक ढाबे पर आई थी और उसने अपने भाई को फोन किया था। पुलिस ढाबे पर गई और उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया। मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं। मेरी बेटी ऐसा क्यों करेगी?"