मेघालय में CAA विरोधी सभा के बाद 2 युवकों की पीट-पीटकर हत्या
मेघालय में पूर्वी खासी हिल्स जिले के शेल्ला पुलिस थाना क्षेत्र के इचामाती में बुधवार शाम को 2 युवकों की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। NDTV के मुताबिक, हत्या के बाद से इलाके में तनाव है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। पूर्वी खासी हिल्स के उपायुक्त एससी साधु ने 2 लोगों की मौत की पुष्टि की है। अभी इसकी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
अलग-अलग जगह पाए गए दोनों शव
जिला पुलिस प्रमुख ऋतुराज रवि ने बताया कि मृतकों की पहचान एल एसान सिंग और एल सुजीत दत्ता के रूप में हुई है। दोनों के शव इचामती और डालडा में पाए गए हैं। सभी पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में सतर्क रहने और पैदल के साथ मोबाइल गश्त तेज करने का निर्देश दिया गया है। इलाके में शांति बहाली के लिए शुक्रवार को बैठक की जाएगी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही होगी।
CAA विरोधी बैठक में शामिल हुए थे दोनों
पुलिस का कहना है कि यह घटना नागरिक संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हुई एक सभा के बाद सामने आई है। यह सभा खासी छात्र संघ (KSU) और अन्य गैर सरकारी संगठनों द्वारा इचामती में आयोजित की गई थी। पुलिस घटनास्थल पर तैनात है और लोगों से पूछताछ कर रही है। शिलांग से भी अतिरिक्त पुलिस की टीम मौके पर भेजी गई है। बता दें कि CAA लागू होने के बाद पूर्वोत्तर के लोगों में काफी नाराजगी दिख रही है।