Page Loader
हिंदू महासभा के मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा के बाद मथुरा में सुरक्षा बढ़ी
हिंदू महासभा की धमकी के बाद मथुरा पुलिस की गश्त (तस्वीर: ट्विटर/@mathurapolice)

हिंदू महासभा के मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा के बाद मथुरा में सुरक्षा बढ़ी

लेखन गजेंद्र
Dec 06, 2022
12:46 pm

क्या है खबर?

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक के शाही ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा के बाद मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। प्रशासन की ओर से श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही मस्जिद के आसपास करीब 1,500 पुलिसकर्मियों और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। क्षेत्र की सड़कों को बंद कर दिया गया और यातायात मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। पुलिस अधिकारी का कहना है कि वे शांति व्यवस्था भंग नहीं होने देंगे।

बयान

पुलिस ने दिया आश्वासन, माहौल बिगड़ने नहीं देंगे

कौशिक ने कहा कि अगर उन्हें पाठ करने से रोका गया तो आत्महत्या का प्रयास करेंगे। कौशिक ने दावा किया कि उनके साथी घर में नजरबंद हैं। 6 दिसंबर, 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराया गया था। तब से इस दिन को दो पक्षों में अलग-अलग तरीके से प्रदर्शित किया जाता है। मथुरा मंदिर के पास शाही मस्जिद का मामला भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। महासभा ने पिछले साल भी ऐसी ही धमकी दी थी।