दिल्ली की आजादपुर मंडी में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर
क्या है खबर?
दिल्ली की आजादपुर मंडी में शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई। आग लगते ही मंडी में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे।
मंडी के लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग बुझाने का प्रयास जारी है।
अग्निकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आग भयंकर रूप लेती दिख रही है। आसपास का इलाका धुआं से पटा नजर आ रहा है।
आग
कैसे लगी आग?
टमाटर रखने के लिए बनी शेड से आग की शुरुआत हुई। यहां प्लास्टिक के एक कैरेट में आग लगी, जो बेकाबू हो गई और फिर पूरे शेड में फैल गई।
गौरतलब है कि आजादपुर मंडी एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी है। यहां कई राज्यों से फल और सब्जियां पहुंचती हैं।
बता दें, बुधवार को मुखर्जी नगर के सिग्नेचर अपार्टमेंट के पेइंग गेस्ट (PG) में भी आग लगी थी। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
एम्बेड
मंडी में आग का भयावह दृश्य
#WATCH दिल्ली: आज़ादपुर सब्जी मंडी में आग लगने की घटना सामने आई है। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/8qQEZuQvV0— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2023