मनोज वर्मा बने कोलकाता के नए पुलिस आयुक्त, विनीत गोयल की लेंगे जगह
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी मनोज कुमार वर्मा को कोलकाता का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है।
वह पूर्व आयुक्त विनीत गोयल की जगह लेंगे, जिन्हें आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों की मांग पर सोमवार रात हटा दिया गया था।
सरकार ने अब गोयल को हटाकर STF का पुलिस महानिरीक्षक (IGP) नियुक्त किया है।
परिचय
कौन है IPS मनोज वर्मा?
मनोज वर्मा 1998 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के IPS अधिकारी है। वह अब तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) (कानून व्यवस्था) के पद पर तैनात थे।
इससे पहले उन्होंने बैरकपुर पुलिस आयुक्त और सुरक्षा निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक के पद पर भी काम किया था।
इसी तरह वह राज्य के कई जिलों में पुलिस अधीक्षक (SP) का भी पद संभाल चुके हैं। उनकी गिनती राज्य के तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में की जाती है।
विरोध
डॉक्टरों ने क्यों मांगा गोयल का इस्तीफा?
9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे थे। इसको लेकर डॉक्टरों का गोयल के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा था। उन पर सबूतों से छेड़छाड़ के भी आरोप लगे हैं।
ऐसे में डॉक्टरों ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुई बैठक में उन्हें और कोलकाता पुलिस उपायुक्त (उत्तर) को पद से हटाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने मांग मानते हुए उन्हें पद से हटा दिया।