दिल्ली: मनीष सिसोदिया पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए हाई कोर्ट पहुंचे, जमानत मांगी
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। सिसोदिया ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की ओर से दर्ज मामले में याचिका दाखिल की है। कोर्ट ने CBI से स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। गुरुवार को कोर्ट याचिका पर सुनवाई करेगा। सिसोदिया पर CBI और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से मुकदमा दर्ज है।
सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर चुका है कोर्ट
दिल्ली की एक कोर्ट में सिसोदिया की जमानत याचिका को दो बार अस्वीकार किया जा चुका है। सिसोदिया ने CBI और ED दोनों मामलों में जमानत याचिका दाखिल की थी। बता दें कि मंगलवार को CBI ने एक और आरोपपत्र दाखिल करते हुए इसमें AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम शामिल किया है। हालांकि, आरोपपत्र में चड्ढा को आरोपी नहीं बताया गया है। इसमें लिखा गया है कि चड्ढा शराब नीति की बैठकों में शामिल रहे हैं।