
मणिपुर हिंसा: आदिवासी समूह के प्रतिनिधि दिल्ली में अमित शाह के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे
क्या है खबर?
मणिपुर में जारी जातीय हिंसा को लेकर यहां के एक प्रभावशाली आदिवासी समूह के प्रतिनिधि सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक बैठक में शामिल होंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मणिपुर में विभिन्न जातीय समूहों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) के प्रतिनिधिमंडल ने निमंत्रण के बारे में जानकारी दी।
ITLF नेता चुराचांदपुर से मिजोरम की राजधानी आइजोल पहुंचेंगे और यहां के लेंगपुई हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
मुलाकात
मिजोरम के जोरामथांगा ने दिया मुलाकात का सुझाव
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी साझा करते हुए उम्मीद जताई है कि बातचीत के सार्थक नतीजे निकलेंगे।
उन्होंने बताया कि शनिवार को ITLF के नेताओं ने दिनभर चर्चा की और शाह की बैठक में शामिल होने के निमंत्रण पर सलाह मशविरा किया।
जोरामथांगा ने बताया कि ITLF निमंत्रण स्वीकार करने को लेकर संशय में थी, तब उन्होंने सुझाव दिया कि निमंत्रण स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने नेताओं से कहा कि यह बातचीत का अच्छा अवसर है।