मणिपुर: मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के घर के पास मिला बम, सुरक्षा बढ़ाई गई
मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के बीच राजधानी इंफाल में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के आवास के पास मंगलवार को एक जिंदा मोर्टार बम मिलने से हड़कंप मच गया है। बम इंफाल में कोइरेंगेई इलाके में मिला है, जो लुवांगशांगबाम से एक किलोमीटर की दूरी पर है और यहीं मुख्यमंत्री सिंह का निजी आवास है। बम की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।
सोमवार रात दागा गया था बम, लेकिन फटा नहीं
न्यूज18 के मुताबिक, स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार रात को इलाके में रॉकेट से चलने वाले बम को दागा गया था, लेकिन वह फटा नहीं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बम कहां से आया और इसके मुख्यमंत्री आवास के पास मिलने का क्या कारण है, इसकी जांच कर रहे हैं। इससे पहले रविवार को इंफाल पूर्व में हेंगांग थाना क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक ठेकेदार के आवास के पास एक हैंड ग्रेनेड मिला था।
नवंबर में तेज हुई थी हिंसा
मणिपुर में पिछले डेढ़ साल से जातीय हिंसा जारी है, जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 20,000 से अधिक लोग विस्थापित हैं। नवंबर में हिंसा तब तेज हुई, जब मैतेई उग्रवादियों ने कुकी इलाके के घरों में आग लगा दी। इसके बाद कुकी समुदाय ने बदला लिया। फिर मैतेई समुदाय के बच्चे-महिलाएं लापता हो गए और 6 शव नदी में तैरते मिले। 2 दिन पहले काकचिंग जिले में बिहार के 2 मजदूर मारे गए हैं।