मणिपुर में बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने ढेर किया 1 उग्रवादी
मणिपुर में हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार रात को काकचिंग जिले में उपद्रवियों ने बिहार के 2 मजदूरों को गोली मारकर हत्या कर दी। इसी तरह, पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ में एक उग्रवादी को भी ढेर कर दिया। मजदूरों की हत्या किए जाने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि मतैई और कुकी समुदाय के विवाद को लेकर इनकी हत्या की गई है।
उग्रवादियों ने कैसे दिया घटना को अंजाम
पुलिस ने बताया कि मृतक मजदूर बिहार के गोपालगंज जिले के राजवाही निवासी सुनेलाल कुमार (18) और दशरथ कुमार (17) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक काकचिंग के मतैई बहुत इलाके में रह रहे थे। शनिवार शाम करीब 5.20 बजे पंचायत कार्यालय के पास उग्रवादियों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस का मानना है कि मतैई और कुकी समुदाय के जातीय संघर्ष के बीच ही दोनों मजदूरों की हत्या की गई है।
पुलिस ने ढेर किया एक उग्रवादी
इससे पहले शाम को पुलिस ने थोउबाल जिले में उग्रवादियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान सालुंगफाम मणिंग लेकाई इलाके में छिपे में उग्रवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी। जवाबी कार्रवाई में नाबालिग उग्रवादी लाईश्राम प्रियाम उर्फ लोकटक (16) को पेट में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस अन्य उग्रवादियों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बरामद किए हथियार
पुलिस ने उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई में कई हथियार भी बरामद किए हैं। इनमें 3 इन्सॉस राइफल, एक SLR राइफल, एक 303 राइफल, एक AMOGH राइफल, कई मैगजीन और गोला-बारूद शामिल है। पुलिस अब उग्रवादियों के अन्य ठिकानों का पता लगाने में जुटी है।