Page Loader
मणिपुर: मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने हिंसा के लिए माफी मांगी, बोले- पिछली गलतियों को भूलना होगा
मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने हिंसा के लिए माफी मांगी

मणिपुर: मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने हिंसा के लिए माफी मांगी, बोले- पिछली गलतियों को भूलना होगा

लेखन गजेंद्र
Dec 31, 2024
03:38 pm

क्या है खबर?

मणिपुर में पिछले डेढ़ साल से जारी जातीय हिंसा के न थमने पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार को राज्य के लोगों से माफी मांगी और नई जिंदगी शुरू करने की अपील की। उन्होंने नया साल शुरू होने से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "यह पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा। मुझे खेद है और मैं पिछले 3 मई से लेकर आज तक जो कुछ भी हुआ उसके लिए राज्य के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं।"

अपील

आगे क्या बोले सिंह?

मुख्यमंत्री सिंह ने आगे कहा, "कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया। कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया। मुझे वाकई बहुत खेद है। मैं माफी मांगना चाहता हूं...अब, मैं आशा करता हूं कि पिछले 3-4 महीनों की शांति की ओर प्रगति को देखने के बाद, मुझे उम्मीद है कि नए साल 2025 के साथ राज्य में शांति बहाल होगी। मैं सभी समुदायों से अपील करता हूं कि जो हुआ सो हुआ। हमें अब पिछली गलतियों को भूलना होगा।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले मुख्यमंत्री सिंह

हिंसा

हिंसा में हो चुकी है 250 से अधिक मौतें

मणिपुर में पिछले डेढ़ साल से जातीय हिंसा जारी है, जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 20,000 से अधिक लोग विस्थापित हैं। नवंबर 2025 में हिंसा तब तेज हुई, जब मैतेई उग्रवादियों ने कुकी इलाके के घरों में आग लगा दी। इसके बाद कुकी समुदाय ने बदला लिया। फिर मैतेई समुदाय के बच्चे-महिलाएं लापता हो गए और 6 शव नदी में तैरते मिले। मणिपुर में अब भी छिटपुट हिंसा जारी है।