कर्नाटक: मंगलुरू में युवक की चाकू से हत्या, तनाव के बीच धारा 144 लागू
कर्नाटक के मंगलुरू में एक युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई है। CCTV कैमरे में कैद हुई घटना में देखा जा सकता है कि चार अज्ञात हमलावर एक शख्स पर लगातार चाकू से वार कर रहे हैं। इस घटना के बाद इलाके में धारा-144 लागू कर दी गई है और भीड़ के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 25 वर्षीय फाजिल के तौर पर हुई है।
काले कपड़े से कवर थे हमलावरों के चेहरे
CCTV फुटेज से पता चलता है कि चारों हमलावरों ने काले मास्क से अपना चेहरा कवर किया हुआ था। इन्होंने कपड़े की दुकान के आगे खड़े युवक पर पहले लाठी और फिर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल होने के बाद जब फाजिल नीचे गिर पड़े, तब भी एक हमलावर उन्हें लगातार चाकू से गोदे जा रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद चारों हमलावर मौके से फरार हो गए।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि हमले के पीछे की मंशा का अभी तक पता नहीं चल पाया है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। सूरतकल इलाके में हुई इस हत्या के बाद राज्य सरकार ने दक्षिण कन्नड़ जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसबल को तैनात करने के आदेश दिया है। साथ ही कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है।
छह पुलिस थाने क्षेत्रों में धारा 144 लागू
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह इलाका बहुत संवेदनशील है और धारा 144 लागू की जा रही है। मंगलुरू के पुलिस कमीश्नर एनएस कुमार ने बताया कि कमीश्नरी में आने वाले शराब की सभी दुकानें 29 जुलाई तक बंद रखी जाएगी। पुलिस ने मुस्लिम नेताओं से घर पर नमाज पढ़ने और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाया जाएगा।
इलाके में पहले से व्याप्त है तनाव
दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलवार रात हुई भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तरू की हत्या के चलते इस इलाके में पहले से ही तनाव व्याप्त है। मंगलवार रात को बाइक पर सवार दो अज्ञात हमलावरों ने प्रवीण के सिर पर वार किया था, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से संबंध होने की बात कही जा रही है।