मुंबई: मॉडल को शादी का वादा करके बनाया न्यूड लाइव वीडियो, ऐप पर डाला
सोशल मीडिया के दौर में प्यार की राह में कितने धोखे हैं, इसकी बानगी पेश करता एक मामला सामने आया है। मुंबई के इस मामले में पहले एक व्यक्ति ने एक मॉडल को शादी का वादा करके न्यूड होकर लाइव वीडियो चैटिंग करने के लिए राजी और फिर इन वीडियो को कुछ मोबाइल ऐप्स पर डाल दिया। अब वह ऐप्स से इन वीडियो को हटाने के लिए मॉडल से चार लाख रुपये मांग रहा है।
पिछले साल मई में एक ऐप के जरिए मिले थे दोनों
मामले में 30 वर्षीय मॉडल ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह पिछले साल मई में सोशल नेटवर्किंग ऐप BIGO के जरिए आरोपी शख्स से मिली थी, जिसने उसे अपने दोस्त का नंबर दिया। महिला के अनुसार, उन दोनों ने उसे बताया था कि वो सऊदी अरब में काम करते हैं और अपने परिजनों से मिलने के लिए भारत आए हैं।
शख्स ने किया था शादी का वादा
महिला ने पुलिस को बताया, "एक साल में हम वीडियो चैट के जरिए बातचीत करने लगे। उसने मुझसे कहा कि उसे मुझसे प्यार हो गया है और शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे मैंने स्वीकार कर लिया।" महिला ने बताया की इसके बाद उसने न्यूड भेजने को कहा। महिला के मना करने पर वह गुस्सा हो गया। महीना ने आगे कहा, "ये सोचते हुए कि वह मेरा भावी पति है, मैंने आंशिक रूप से न्यूड वीडियो लाइव स्ट्रीम कर दिए।"
आरोपी ने ऐप पर डाला वीडियो
महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी शख्स ने किसी तकनीक का इस्तेमाल करके इन न्यूड वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया और इसके बाद उससे पैसे मांगने लगा। जब महिला ने पैसे देने से मना किया तो उसने महिला के न्यूड वीडियो अपने दोस्तों को भेज दिए और BIGO ऐप पर भी अपलोड कर दिए। महिला की एक दोस्त ने उसे ऐप पर अपलोड किए गए उसके न्यूड वीडियो के बारे में बताया।
वीडियो डिलीट करने के लिए आरोपी ने मांगे चार लाख रुपये
ऐप पर वीडियो अपलोड किए जाने की बात पता चलने पर महिला ने आरोपी शख्स से वीडियो डिलीट करने को कहा, जिसने ऐप से वीडियो हटाने के लिए चार लाख रुपये की मांग की। इसके बाद महिला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस से उसके परिवार को घटना की सूचना नहीं देने का अनुरोध किया है। पुलिस ने महिला का अनुरोध स्वीकार करते हुए मामले में पूरी गोपनीयता बनाए रखने का आश्वासन दिया है।
14 सितंबर को दर्ज की गई FIR
बांगर नगर पुलिस के अनुसार महिला की शिकायत पर 12 सितंबर को मामले में FIR दर्ज की गई। आरोपी शख्स पर फिरौती के लिए किसी व्यक्ति को डराने और मानहानि सहित IPC की कई धाराओं और IT कानून के तहत मामला दर्ज किया है।