असम: काला जादू करने के शक में शख्स की मॉब लिंचिंग, 150 लोगों ने पीटकर मारा
क्या है खबर?
देश में मॉब लिचिंग का खतरनाक चलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है और हर 15-20 दिन में कहीं न कहीं से इससे संबंधित खबरें आती रहती हैं।
मॉब लिंचिंग का ताजा मामला असम के बक्सा जिले से आया है जहां भीड़ ने एक 50 वर्षीय शख्स की जादू-टोना करने के शक में पीट-पीट कर हत्या कर दी।
मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं बाकियों की तलाश की जा रही है।
मामला
लगभग 150 लोगों ने पीड़ित को घेरकर मारा
घटना बक्सा जिले के तमुलपुर इलाके के एक गांव की है। यहां सोमवार दोपहर को लगभग 150 लोगों की एक भीड़ ने बीरेन डैमरी नामक एक शख्स को घेर लिया और काला जादू और जादू-टोना करने के शक में उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया।
इस पिटाई में बीरेन बुरी तरह से घायल हो गया और अस्पताल ले जाए जाने के बावजूद उसने गंभीर चोटों की वजह से दम तोड़ दिया।
कार्रवाई
पांच लोग गिरफ्तार, ADC रैंक का अधिकारी करेगा जांच
बक्सा के जिला कलेक्टर ने मामले पर इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, "पुलिस और प्रशासन पीड़ित को निकटतम अस्पताल तक लाने में सफल रहे थे। लेकिन उसके घाव ऐसे थे कि दुर्भाग्य से उसकी मौत हो गई।"
उन्होंने कहा, "अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा एक ADC रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में जांच के आदेश भी दिए गए हैं।"
बयान
दिहाड़ी मजदूर था बीरेन
तमुलपुर की सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) असीमा कलिता ने अखबार से कहा कि बीरेन के बाद उसके परिवार में उसके तीन बेटे जिनकी उम्र 20-30 साल के बीच है, एक 17 वर्षीय बेटी और उसकी पत्नी रह गए हैं। उन्होंने बताया कि बीरेन दिहाड़ी मजदूर था।
लिंचिंग की वजह पर उन्होंने कहा, "गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि वह किसी तरह का जादू करता था और इसी कारण उस पर हमला हुआ।"
अन्य मामला
मुरादाबाद में भी सामने आया था शख्स को घेरकर पीटने का मामला
बता दें कि दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी एक शख्स को सरेआम घेरकर पीटने का मामला सामने आया था। मोहम्मद शाकिर नामक यह शख्स एक स्कूटर पर भैंस का 50 किलोग्राम मांस लेकर जा रहा था, तभी खुद को गोरक्षक कहने वाले कुछ लोगों ने उसे घेर लिया।
इन लोगों ने शाकिर की लाठियों से पिटाई की। पुलिस ने भी आरोपियों के साथ-साथ शाकिर के खिलाफ भी मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था।