मुरादाबाद: तथाकथित गौरक्षकों ने की मुस्लिम युवक की पिटाई, पुलिस ने पीड़ित को ही किया गिरफ्तार
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तथाकथित गौरक्षकों के मांस का व्यापार करने वाले एक मुस्लिम युवक को सरेआम पीटने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित को उस समय पीटा जब वह भैस का मांस लेकर जा रहा था।
पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, लेकिन इसी के साथ उसने पीड़ित के खिलाफ भी केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसे जेल में नहीं डाला गया क्योंकि धाराएं जमानती थीं।
मामला
क्या है पूरा मामला?
घटना मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की है और पीड़ित का नाम मोहम्मद शाकिर है।
अपनी लिखित शिकायत में शाकिर के भाई ने बताया कि शाकिर एक स्कूटर पर भैंस का 50 किलोग्राम मांस लेकर जा रहा था, तभी मनोज ठाकुर और उसके साथियों ने उसे घेर लिया।
शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने पहले शाकिर से 50,000 रुपए मांगे और फिर उसे पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस में जाने की धमकी भी दी।
वीडियो
ठाकुर ने शाकिर को लाठी से पीटा
घटना को वीडियोज में देखा जा सकता है कि शाकिर को ठाकुर और अन्य लोगों ने घेर रखा है। इसके बाद ठाकुर शाकिर को लाठी से तब तक मारता रहता है, जब तक वह जमीन पर नहीं गिर जाता।
एक अन्य वीडियो में शाकिर को कुछ लोगों ने पकड़ा हुआ है और वह ठाकुर से बहस करते हुए उसे छोड़ने की कह रहा है। ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखें घटना का वीडियो
#Muslim boy beaten up badly by #Manoj_Thakur a#Gau_raksha_wahini activist on allegation that he was carrying meat in Moradabad district. Manoj always terrorise #Kuraishi community. Very sad that incidents like mob lynching were embarrassing #UttarPradesh even in Pandemic. pic.twitter.com/4mG7ElQ3jg
— Mohammad Sartaj Alam (@SartajAlamIndia) May 23, 2021
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने खुद दर्ज किया शाकिर के खिलाफ मामला, गिरफ्तार भी किया
शाकिर के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मनोज और उसके साथियों के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन साथ ही खुद ही शाकिर के खिलाफ 'जानवर को मारने' और कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन जैसे आरोपों में केस दर्ज कर लिया।
इसके बाद उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया, लेकिन उसे जेल में नहीं डाला गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस पर NDTV से कहा कि उसके खिलाफ धाराएं जमानती थीं। शाकिर अभी अपने घर है।
आरोपी
मनोज ठाकुर बोला- गौहत्या रोकने की कोशिश कर रहा हूं
पुलिस अभी तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है, लेकिन मनोज ठाकुर अभी भी फरार है।
एक अज्ञात जगह से बयान जारी करते हुए उसने कहा है, 'हमने उस युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने हमें स्कूटर से टक्कर मारी। मैं गौहत्या रोकने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन पुलिस अब मुझे धमका रही है। प्रशासन मुझे एक पुलिस टीम दे, मैं इस पूरे रैकेट का खुलासा कर दूंगा।"
प्रतिक्रिया
सपा सांसद बोले- गौहत्या के नाम पर ये नफरत रुकनी चाहिए
इलाके से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी है।
अपने बयान में उन्होंने कहा, "मुझे पता चला है कि शाकिर एक फैक्ट्री से मांस लेकर आ रहा था और उसके पास इसकी रसीद भी थी। इसके बाद भी उसके साथ मारपीट की गई। मैं कहना चाहता हूं कि गौहत्या के नाम पर यह नफरत रुकनी चाहिए। यह भगवान का शुक्र है कि उस आदमी को जान से नहीं मारा गया।"