Page Loader
बीवी से झगड़ा होने के बाद शख्स ने दो नाबालिग बेटियों को मौत के घाट उतारा

बीवी से झगड़ा होने के बाद शख्स ने दो नाबालिग बेटियों को मौत के घाट उतारा

Nov 30, 2019
03:54 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने गुुरुवार को नशे में अपनी दो बेटियों की हत्या कर दी थी। आरोपी की पहचान सुरजपुर इलाके के रहने वाले हरी सोलंकी के रूप में हुई है। आरोपी ने अपनी पत्नी से झगड़ा होने के बाद अपनी छह साल और तीन साल की दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। आइये, यह पूरी खबर जानते हैं।

घटना

घटना को अंजाम देकर फरार होने की कोशिश में था आरोपी

इस हत्याकांड के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रणविजय सिंह ने कहा कि घटना के समय आरोपी ने शराब पी हुई थी। आरोपी ने दोनों बेटियों की हत्या करने के बाद एक लाश घर के पास खाली पड़ी इमारत में फेंक दी। घटना को अंजाम देने के बाद सोलंकी घर से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने रात ढलने से पहले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि सोलंकी की दोनों बेटियों के सिर पर चोट के निशान थे। ये चोटों सोलंकी ने पहुंचाई थी। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई जारी है।

पुरानी घटना

महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी बेटी की हत्या

कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के हाथरस में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां पर एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी छह वर्षीय बेटी को मौत के घाट उतार दिया था। दरअसल, बच्ची ने अपनी मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। इसके बाद दोनों में इस बात का डर बैठ गया कि बच्ची उनके अवैध संबंध का खुलासा कर सकती है। इसी डर में उन्होंने बच्ची की हत्या कर दी।