कर्नाटक: शख्स ने पिता की हत्या कर शव के 32 टुकड़े किए, बोरवेल में फेंके
कर्नाटक के बागलकोट जिले में दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड जैसा हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 20 वर्षीय शख्स ने अपने पिता की हत्या कर उनके शव के करीब 32 टुकड़े कर दिए। इसके बाद आरोपी शख्स ने पिता के शव के टुकड़ों को एक खुले बोरवेल में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गाली-गलौज और मारपीट से तंग आकर आरोपी ने की पिता की हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी विठला कुलाली ने गुस्से में सिर पर लोहे की रॉड से वार कर अपने पिता परशुराम कुलाली (53) की हत्या की थी। पुलिस के अनुसार, मृतक परशुराम शराब का आदी था और अपने छोटे बेटे विठला को गालियां देता था और मारपीट करता था। पुलिस ने बताया कि 6 दिसंबर को विठला ने अपने पिता के इसी रवैये से तंग आकर उनकी हत्या कर दी। आरोपी की मां और बड़ा भाई अलग रहते हैं।
आरोपी ने शव के टुकड़ों को अपने खेत में बने बोरवेल में फेंका
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने हत्या के बाद कुल्हाड़ी की मदद से अपने पिता के शव के करीब 32 टुकड़े कर दिए। इसके बाद उसने इन टुकड़ों को बागलकोट जिले के मुधोल इलाके के बाहर मंटूर बाईपास के पास स्थित अपने खेत में बने एक बोरवेल में फेंक दिया। बोरवेल से बदबू आने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद यह मामला सामने आया।
पुलिस ने शख्स पर जताया था शक
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को हत्या में विठला की भूमिका पर संदेह हुआ और शक के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान विठला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं बोरवेल से शव के टुकड़ों को बरामद कर पुलिस ने इन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है श्रद्धा हत्याकांड?
दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। 26 वर्षीय श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर उसकी हत्या करने का आरोप लगा है। जांच में सामने आया है कि आफताब ने शादी का दबाव बनाने पर मई में श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रीज में रख दिए। इन टुकड़ों को उसने 18 दिन तक अंधेरे में अलग-अलग जगहों पर महरौली के जंगलों में फेंका।