मुंबई: महिला की हत्या कर बोरे में रखा शव, ट्रेन के जरिए कई किलोमीटर दूर फेंका
क्या है खबर?
मुंबई पुलिस ने बुधवार को एक 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। उस पर एक 30 वर्षीय महिला की हत्या करने का आरोप है।
युवक ने महिला की हत्या करने के बाद उसकी लाश को बोरे में भरा और ऑटो रिक्शा में लादकर लोकल ट्रेन तक लेकर गया। इसके बाद वह लाश के साथ लोकल ट्रेन में सवार हुआ और उसे पटरियों के पास फेंककर आ गया।
आरोपी और मृतक महिला दोनों एक-दूसरे को तीन सालों से जानते थे।
जानकारी
एक ही इमारत में काम करते थे दोनों
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, मृतक महिला की पहचान गोरेगांव (पश्चिम) के संतोष नगर की निवासी सारिका चाल्के के तौर पर हुई है। सारिका सैटेलाइट टॉवर में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी वहीं आरोपी विकास खैरनार भी इसी इमारत में हाउसकीपर का काम करता था।
पुलिस को शक है कि आरोपी मृतक महिला के साथ एकतरफा प्यार में था। मृतक महिला के घर में उसका पति और दो छोटे बच्चे हैं।
घटना
चाकू से काटा गया था महिला का गला
रेलवे पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उन्हें माहिम और माटुंगा रेलवे स्टेशन के बीच पटरियों पर एक बोरे में महिला की लाश मिली थी। उसका गला चाकू से काटा गया था। उसके पेट और हाथ पर पर भी चाकू से जख्मी होने के निशान थे।
इसके बाद रेलवे पुलिस की एक विशेष टीम ने जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को पता लगा कि दिंदोशी पुलिस थाने में किसी महिला के लापता होने की शिकायत दी गई है।
आरोप
महिला से उधार वापस लेने का दबाव बना रहा था आरोपी
इसके बाद पुलिस ने महिला के पति से संपर्क साधा तो उसने बताया कि उसकी पत्नी 23 मई को काम पर जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।
जांच में मुंबई पुलिस को पता चला कि आरोपी ने महिला को 3,000 रुपये दिए थे और उस पर वापस लौटाने का दबाव बना रहा था। इसी वजह से उसने इमारत की तीसरी मंजिल के शौचालय में महिला की कथित हत्या कर दी थी।
घटना
लोकल ट्रेन के सामान वाले डिब्बे में किया शव के साथ सफर
रेलवे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को बोरे में डाला और उस पर दो और बोरे लपेट लिये। फिर वह लोगों को बोरे में कूड़ा बताते हुए वहां से बाहर ले गया।
बाहर से उसने ऑटो लिया और सीधा गोरेगांव स्टेशन पहुंचा। यहां से वह चर्चगेट जाने वाली लोकल ट्रेन के सामान वाले डिब्बे में बैठा और माहिम और माटुंगा रेलवे स्टेशन के बीच लाश को पटरी पर फेंक दिया।