पश्चिम बंगाल: कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निकाला पैदल मार्च, जानिए क्या है मांग
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़क पर उतरी हैं। शुक्रवार को उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की महिला समर्थकों और अन्य नागरिकों के साथ मौलाली से डोरीना क्रॉसिंग तक पैदल जुलूस निकाला। उन्होंने जुलूस का नेतृत्व किया। इस दौरान सड़क पर मौजूद लोग भी उनसे जुड़ते गए। जुलूस के दौरान नारे लगाए गए।
ममता बनर्जी की क्या है मांग?
ममता बनर्जी ने पैदल मार्च के बाद एक रैली को भी संबोधित किया। इस दौरान कई मिनट तक दोषी की फांसी की मांग की गई। रैली में मुख्यमंत्री बनर्जी ने अस्पताल में बुधवार रात हुई हिंसा और तोड़फोड़ के लिए भाजपा और वामपंथी दलों को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को दोषियों को फांसी दिलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हरसंभव मदद कर रही है, लेकिन उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा।
ममता बनर्जी ने निकाला पैदल मार्च
क्या है पूरा मामला?
9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर की बर्बरतापूर्वक रेप और हत्या के बाद कर दी गई थी। इसके खिलाफ कोलकाता समेत पूरे देश के डॉक्टर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच बुधवार रात हिंसक भीड़ ने आरजी कर अस्पताल में धरना दे रहे डॉक्टरों पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ की। फिलहाल CBI को मामले की जांच सौंपी गई है। सुरक्षा समेत कई मांगों को लेकर डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं।