Page Loader
शहीद मेजर आशीष की मां बोलीं- सरकार बुलेटप्रूफ जैकेट दे देती तो बच जाती सबकी जान
अनंतनाग मुठभेड़ में शहीद मेजर आशीष धौंचक की मां ने सरकार पर उठाए सवाल (तस्वीर: X/@ShahKnowledgeB)

शहीद मेजर आशीष की मां बोलीं- सरकार बुलेटप्रूफ जैकेट दे देती तो बच जाती सबकी जान

लेखन गजेंद्र
Sep 15, 2023
03:01 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में जान गंवाने वाले 3 शहीदों में शामिल हरियाणा के मेजर आशीष धौंचक की मां का रो-रोकर बुला हाल है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह सरकार पर सवाल उठाते नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि अगर सरकार बुलेटप्रूफ जैकेट देती तो बच्चों की जान बच जाती। वीडियो को कांग्रेस पार्टी समेत कई लोगों ने एक्स पर साझा किया है।

शहादत

देश को सौंप दिया था अपना बेटा- शहीद की मां

वीडियो में शहीद मेजर की मां कह रही हैं, "वो देश का बेटा था, मेरा नहीं था। देश पर कुर्बान हो गया। मैंने अपना बेटा पालकर देश को सौंप दिया था। सरकार क्या कर रही है? अगर सरकार (बुलेटप्रूफ) जैकेट दे देती तो सारे बच जाते। सरकार का कौन-सा बेटा उधर जा रहा है।" अनंतनाग मुठभेड़ में मेजर आशीष धौंचक, कर्नल मनप्रीत सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट और राइफल मैन रवि कुमार शहीद हुए हैं।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए क्या कह रही हैं शहीद मेजर आशीष धौंचक की मां