Page Loader
दिल्ली हवाई अड्डे पर हादसा टला, एक विमान की लैंडिंग के समय दूसरे विमान ने भरी उड़ान
दिल्ली हवाई अड्डे पर विस्तारा फ्लाइट के उतरते समय हादसा टला (तस्वीर: विकिमीडिया)

दिल्ली हवाई अड्डे पर हादसा टला, एक विमान की लैंडिंग के समय दूसरे विमान ने भरी उड़ान

लेखन गजेंद्र
Aug 23, 2023
03:14 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। विस्तारा एयरलाइंस के एक विमान के उड़ान भरते समय दूसरे विमान को उतरने की अनुमति दे दी गई। हालांकि, बाद में पहली उड़ान को रद्द कर दिया गया। NDTV के मुताबिक, दिल्ली से बागडोगरा की उड़ान UK725 हाल में शुरू किए गए रनवे से उड़ान भर रही थी और इसी समय अहमदाबाद से दिल्ली की विस्तारा फ्लाइट समानांतर रनवे पर उतर चुकी थी।

सक्रियता

कैसे टला हादसा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद से दिल्ली की विस्तारा फ्लाइट रनवे के अंत की ओर बढ़ रही थी, तभी ड्यूटी पर तैनात एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) अधिकारी ने विस्तारा की दूसरी उड़ान को रद्द करने के लिए कहा। दिल्ली-बागडोगरा उड़ान रद्द होने के तुरंत बाद सक्रिय रनवे से पार्किंग बे में लौट आई। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों को एक ही समय में अनुमति दी गई थी, लेकिन ATC ने स्थिति को तुरंत नियंत्रण में ले लिया।

हादसा

फ्लाइट को सही समय पर नहीं रोकते तो होता बड़ा हादसा

वरिष्ठ पायलट कैप्टन अमित सिंह ने बताया कि आमतौर पर एक रनवे पर किसी विमान को तब तक उड़ाने की अनुमति नहीं दी जाती जब तक दूसरे रनवे पर विमान उतर न गया हो। मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार, टेक-ऑफ और लैंडिंग के दौरान किसी विमान या वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं होती। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि अगर उड़ान भर रही फ्लाइट को सही समय पर नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।