महुआ मोइत्रा का दावा, केंद्रीय मंत्री ने BSF को पत्र लिखकर गोमांस तस्करी की अनुमति दी
पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पत्र साझा करके केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने पत्र साझा करते हुए लिखा, 'केंद्रीय मंत्री ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के लिए आधिकारिक लेटरहेड पर फॉर्म छपवाए हैं, जिसमें भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों के लिए "पास" जारी किए गए हैं। इस मामले में 3 किलोग्राम गोमांस की अनुमति दी गई है।'
गृह मंत्रालय को भी किया टैग
सांसद मोइत्रा ने पत्र गृह मंत्रालय को भी टैग किया है और आगे गोरक्षक सेना और गोदी मीडिया लिखकर कटाक्ष किया है। पत्र बताता है कि केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री ठाकुर की ओर से अनुमति पास 2 जुलाई को जियाउर गाजी नाम के व्यक्ति के लिए जारी किया गया है, जो हाकिमपुर का निवासी है। BSF की 85 बटालियन को लिखे पत्र में 3 किलोग्राम गोमांस (बीफ) ले जाने की अनुमति देने के लिए कहा है।