
महाराष्ट्र: ठाणे में महिला का सड़ा-गला शव कमरे में मिला, लिव-इन पार्टनर फरार
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में ठाणे के भिवंडी में एक महिला का शव कमरे में सड़ी-गली अवस्था में मिला। महिला की उम्र 36 साल बताई जा रही है। उसकी शिनाख्त हो गई है।
घटना कोनगांव इलाके की बताई जा रही है। कमरे से दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने सोमवार रात को पुलिस को सूचना दी थी।
पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो महिला का शव रसोई में पड़ा मिला। शव बुरी तरह सड़ चुका था।
हत्या
लिव-इन पार्टनर और एक महिला मित्र को खोज रही पुलिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या 3 से 4 दिन पहले गला रेतकर की गई।
पुलिस का कहना है कि मृतका तलाकशुदा थी, जो पिछले 11 महीने से कमरे में रह रही थी। पुलिस को महिला के लिव-इन पार्टनर और एक अन्य महिला मित्र पर शक है, जो मौके से फरार हैं।
पुलिस का कहना है कि दोनों का पता लगाया जा रहा है।
वारदात
लिव-इन पार्टनर द्वारा हत्या के और भी मामले आ चुके हैं सामने
मुंबई के मीरा भायंदर इलाके में मनोज साने द्वारा सरस्वती वैद्य की हत्या का मामला इसी साल जून में सामने आया था। दोनों 3 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थे।
आरोप है कि मनोज साने ने सरस्वती की हत्या कर दी और उसके बाद शव के टुकड़े करके उसको कुकर में उबाल दिया था।
इससे पहले दिल्ली के महरौली में आफताब अमीन पूनावाला पर लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर की हत्या कर शव के टुकड़े जंगल में फेंकने का आरोप है।