महाराष्ट्र: ड्रीम 11 पर 1.50 करोड़ रुपये जीतने वाले दरोगा नौकरी से निलंबित, जानें कारण
महाराष्ट्र के पुणे में ऑनलाइन फैंटेसी प्लेटफॉर्म 'ड्रीम 11' पर टीम बनाकर रातों-रात करोड़पति बनने वाले दरोगा सोमनाथ झेंडे को पुलिस सेवा से निलंबित कर दिया गया है। ड्रीम 11 पर 1.50 करोड़ रुपये जीतने की खबर सामने आने के बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई थी, जिसमें वह ड्यूटी के दौरान लापरवाही के दोषी पाए गए हैं। दरोगा सोमनाथ पिंपरी चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात थे। इनामी राशि जीतने पर उनको नोटिस भेजा गया था।
किस आधार पर किया गया निलंबन?
NDTV के मुताबिक, सोमनाथ को ड्यूटी में लापरवाही, महाराष्ट्र पुलिस के लोक सेवा नियमों का उल्लंघन और जीत के बाद वर्दी में मीडिया से बात करते हुए जुए का प्रचार करने के लिए निलंबित किया गया है। सोमनाथ से विभागीय जांच के दौरान पूछताछ की गई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस उपायुक्त की जांच रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमनाथ का ध्यान ड्यूटी के दौरान सट्टेबाजी पर था।
क्या है मामला?
सोमनाथ ने बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुए मैच के लिए ड्रीम 11 पर टीम बनाई थी। उनकी टीम सबसे आगे रही और पहले नंबर पर आने के कारण उन्होंने 1.50 करोड़ रुपये जीते। उन्होंने मीडिया को बताया था कि यह खेल जोखिम से भरा हुआ है और इसकी लत लग सकती है। उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने को कहा था। उन्होंने बताया था कि वह घर का कर्ज चुकाने, फिक्स डिपॉजिट और बच्चों की शिक्षा पर पैसे खर्च करेंगे।